मैथन | भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता एवं आमजन की बैठक मैथन मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री आर कुमार के अध्यक्षता में पोस्ट ऑफिस स्थित,मैथन में बैठक हुई तथा मंच संचालन अमर नाथ साह ने किया l इस बैठक में धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो जी को भारी से भारी मतों से विजय दिलाने की बात की गई, साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा मैथन मंडल में स्थानीय कार्यकर्ता को ही चुनावी मंडल प्रभारी नियुक्त करने की मांग रखी गई एवं इस बैठक में सभी ने मिलकर मैथन एवं आसपास के सभी मंडल एवं धनबाद जिला के एक-एक जुझारू कार्यकर्ता एवं आमजन को आग्रह किया है कि माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के नेतृत्व के दल को समर्थन कर लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो जी को अधिक से अधिक वोटो से विजई बनाएं lइस बैठक में कल्याण सिंह, अमर नाथ साव, ओम प्रकाश सिंह,उमा देवी, कंचन सिंह, दीनबंधु महतो, विनोद साव, रवि श्रीवास्तव, भोला लोहार, मंगल बाउरी,रवि राम श्यामल बाउरी कैलाश प्रसाद साधना सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थेl