डॉ संजय कुमार शुक्ला नेछात्रों के रिसर्च प्रोजेक्ट में किए गये कार्यों की समीक्षा की

0 Comments

सिंदरी | बी०आई०टी० सिंदरी के असैनिक अभियंत्रण विभाग में भू – तकनीकी इंजीनियरिंग के प्रसिद्ध प्रो० (डॉ०) संजय कुमार शुक्ला, संस्थापक एवम मुख्य संपादक- इंटरनेशनल जर्नल ऑफ जियोसिंथेटिक्स एंड ग्राउंड इंजीनियरिंग स्विट्जरलैंड ने स्नातकोत्तर के छात्रों के रिसर्च प्रोजेक्ट में किए गये कार्यों की समीक्षा विभाग के राजेंद्र प्रसाद हॉल (C-५१) में की। इस कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष (डॉ०) जीतू कुजूर ने विभाग के स्नातकोत्तर के सभी छात्रों को (डॉ०) शुक्ला का परिचय देते हुए उनके कार्य क्षेत्र की संक्षिप्त जानकारी देते हुए की। तत्पश्चात् सभी छात्रों ने अपने किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया, जिस पर (डॉ०) ने टिप्पणी देते हुए रिसर्च प्रोजेक्ट को सही दिशा में नियमित समय के अंदर पूर्ण करने की सलाह दी। कार्यक्रम में असैनिक अभियंत्रण विभाग के (डॉ०) उदय कुमार सिंह, प्रो० प्रफुल्ल कुमार शर्मा, (डॉ०) माया राजनारायण रे, (डॉ०) ब्रह्मदेव यादव, (डॉ०) सुमित कुमार, (डॉ०) अभिजीत आनंद, प्रो० निपेन कुमार दास, प्रो० प्रकाश कुमार उरॉव, प्रो० इक़बाल शेख एवं प्रो० प्रशान्त रंजन मालवीय उपस्थित रहें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *