डॉ० सुनील ने आयोजित किया आईआईएम वाला एजूकेशन फेयर

0 Comments

पटना | शिक्षा और ज्ञान की धरती माने जाने वाली बिहार की राजधानी पटना में आईआईएम वाला एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया | पटना के प्रतिष्ठित होटल मौर्य में देश के सभी विख्यात कॉलेज और यूनिवर्सिटी मौजूद थे। मैनेजमेंट कोर्स करने को इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए यह एजुकेशन फेयर काफी फायदेमंद रहा, छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह देखने लायक थी | कैट, आईपीमैट , कलैट और अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए अग्रणी कोचिंग आईआईएम वाला के द्वारा आयोजित एजुकेशन फेयर में पुणे स्थित लेक्सिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, दिल्ली एनसीआर से जी एन आई ओ टी और जिम्स , देहरादून से एमआईटी दून और दून बिजनेस स्कूल, नवी मुंबई से आईटीएम, एमिटी यूनिवर्सिटी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, मुंबई से यूनिवर्सल बिजनेस स्कूल, पुणे से पिंपरी चिंचवाड़ यूनिवर्सिटी, नासिक और मधुबनी स्थित संदीप यूनिवर्सिटी और पटना स्थित मां शारदा कॉलेज भी मौजूद थे। आईआईएम वाला एजुकेशन फेयर में बिहार के प्रसिद्ध और दिग्गज शिक्षाविदों को उनके शिक्षा में बेहतरीन योगदान के लिए बेस्ट एजुकेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षाविदों में पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर प्रो० डॉ० रासबिहारी सिंह, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ़ एजूकेशन प्रो० डॉ० कमल, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से प्रो० डॉ० अशोक कुमार शर्मा, पटना यूनिवर्सिटी से प्रो० डॉ० पंकज कुमार, पटना के सेंट जेवियर कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से प्रो० मनीष कुमार, मगध महिला कॉलेज से डॉ० प्रो० पुष्पा और प्रो० पूजा, पटना विमेंस कॉलेज से प्रो० आलोक जॉन, माँ शारदा काॅलेज कॉलेज से प्रो० मोहम्मद शमसुद्दीन और परंपरा संगीत महाविद्यालय से अभिषेक मिश्रा शामिल थे। आईआईएम काशीपुर से प्रबंधन की पढ़ाई कर चुके प्रो० डॉ० सुनील कुमार सिंह के द्वारा आयोजित एजुकेशन फेयर को काफी सफल माना जा रहा है। आईआईएम वाला और जेनिथ कॉमर्स एकेडमी के निर्देशक और कॉमर्स और प्रबंधन विषयों के प्रसिद्ध शिक्षक डॉ० सुनील ने बताया इसी वर्ष दिसंबर के महीने में अगले एजुकेशन फेयर और बेस्ट एजुकेटर अवार्ड आयोजित की जाएगी जहां देश-विदेश के बड़े प्रबंधन कॉलेज और यूनिवर्सिटी को आमंत्रित किये जायेंगे |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *