रांची | आज श्री राम बाहर सेना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम बानर सेना के द्वारा महाष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
बैठक में श्री रामनवमी मोहत्सव धूम-धाम एवं भव्य रूप से माने का निर्णय लिया गया एवं इस वर्ष 12अपैल को श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची द्वारा आयोजित सम्मान समारोह सह अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता में भाग लेंगे । बैठक में पवन झा , अखिलेश राय , संजीव सिंह , विक्रम सिंह , राजू सिंह , साव जी , सूरज पांडेय , कैलाश सहानी , अजय सिंह , राहुल महली सहित दर्जनों सदस्य एवं पदाधिकारी शामिल थे ।
Categories: