जल्द ही पार्टी छोड़ देंगे JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेटे बसंत सोरेन

0 Comments

गोड्डा | गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने दावा करते हुए कहा है कि JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) के बेटे बसंत सोरेन जल्द ही पार्टी छोड़ देंगे।

गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने दावा करते हुए कहा है कि JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) के बेटे बसंत सोरेन जल्द ही पार्टी छोड़ देंगे।

निशिकांत दुबे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में दुमका के एमपी-MLA की विशेष अदालत में पेश होने को शनिवार को दुमका पहुंचे थे।

अदालत के बाहर पत्रकारों से सवाल जवाब के दौरान बड़ा दावा करते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि Shibu Soren की विरासत को बचाने के लिए उनके छोटे पुत्र बसंत सोरेन जून-जुलाई तक JMM छोड़ देंगे।

यह भी दावा किया कि वर्ष 2025 आते-आते झामुमो कई टुकड़ों में बंट जायेगा। कोई JMM सोरेन बनेगा, तो कोई JMM चंपाई तो कोई JMM मथुरा गुट बनायेगा। JMM का सिंबल भी जब्त हो जायेगा।

निशिकांत दुबे ने कहा कि हजारीबाग में एक कंपनी है इनलैंड पावर।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *