रांची | उपरोक्त बातें आज संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड छत्तीसगढ़ के प्रभारी विजय शंकर नायक ने आज इन नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप करने की राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कही । इन्होंने आगे कहा की ये तीनों पार्टी के नेता सुपवा दूसे छलानिया को छलानिया दूसे सुपवा को की राजनीति कर जनता के बुनियादी सवालों से ध्यान भटकाने के लिए राजनीति कर झारखंड की भोली भाली जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं जिससे झारखंडी समाज एवं झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासी तथा दबे कुचले वर्ग के लोगों का भला नहीं होने वाला है ।श्री नायक ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने 15 वर्ष के कार्यकाल के बारे में जनता को बताना चाहिए कि उसने झारखंड की जनता के हितो तथा उनके बुनियादी सवालों पर कितनी गंभीरता पूर्वक कार्य करने का काम किया है साथ ही साथ झामुमो-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के नेता को यह बताना चाहिए की इन 4 वर्षों में झारखंडी जनता के बुनियादी सवालों को कितना प्रमुखता से उनके सवालों को समाधान करने का काम किया। ये तीनों पार्टीयों का एकमात्र काम है कि जनता के बुनियादी सवालों को दरकिनार कर झारखंड की भोली भाली जनता को भरमाकर वोट लेकर सत्ता का मलाई चाटना और उनके बुनियादी सवालों को हाशिये में रखकर सिर्फ जुमला बाजी करना मात्र भर है । जिसे झारखंड की जनता समझ रही है और आने वाले दिनों में इन तीनों पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगी ।श्री नायक ने आगे कहा कि संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी होने वाले लोकसभा के चुनाव में जनता के बुनियादी सवालों को आगे रखकर एवं उनको दिए गए संवैधानिक अधिकारों को मुद्दा बनाकर मुद्दा आधारित राजनीति करेगी और जुमले बाजी से दूर रहकर जनता के जो सवाल जो 24 वर्षों तक झारखंड में सभी पूर्ववर्ती पार्टियों एवं सरकारों ने जो हाशिये में रखे हैं उन सवालों को खड़ा कर मजबूती के साथ इन पार्टीयों के जनविरोधी चेहरा को बेनकाब कर संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम करेगी ।