झारखंड/ धनबाद। आत्मनिर्भर भारत की कल्पना साकार करनी होगी। पढ़े लिखे युवा वर्ग अगर आत्मनिर्भर बनते हैं और रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करें। उक्त बातें धनबाद विधायक राज सिन्हा ने दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के उद्घाटन कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कही।
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का फीता काटकर उद्घाटन किया।
निदेशक सुबोध कुमार ने कहा कि किसी भी विषय से उत्तीर्ण छात्र मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का हिस्सा बन सकते हैं और रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में शाखा प्रमुख शैलेश कु सिंह , आर एन आई इंस्टिट्यूट के सुरेश सिंह, अनंत सिंह , डॉ एच एन सिंह , पूर्व पार्षद सह सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, मनीष कुमार, शंकर दयाल सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद थे।