• नेपाल, बंगाल सहित 16 टीम शामिल
• प्रारम्भिक मैच में आलूबेड़ा ने दुमका को एक गोल से हराया
हिरणपुर(पाकुड़): आदिवासी एभेन गाँवता क्लब के द्वारा गोपालपुर मैदान में मंगलवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित हुई। जिसका शुभारम्भ डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने किया। मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। डीएसपी ने खिलाड़ियो का परिचय प्राप्त किया। 16 टीम की इस टूर्नामेंट में नेपाल सहित मालदा, कोलकाता, मुर्शिदाबाद,सिल्लीगुड़ी, इलाहाबाद, साहेबगंज, वीरभूम, आसनसोल, पाकुड़ के कई टीम ने भाग लिया है। प्रारम्भिक मैच एफसी मुर्मू दा टीम आलूबेड़ा व हेम्ब्रम स्टार क्लब पालमपुर दुमका के बीच जमकर मुकाबला हुआ। इसमें दुमका टीम की ओर से तीन नाइजेरिया के खिलाड़ियो ने भी भाग लिया था। इस खेल में आलूबेड़ा टीम एक गोल से विजयी हुए। खेल प्रारम्भ होने के पूर्व विधिवत रूप से राष्ट्रगान गाया गया। उपस्थित खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए डीएसपी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में नेपाल सहित काफी अच्छे-अच्छे टीम भाग ले रहा है। खेल को समर्पण व निष्ठा के साथ खेला जाना आवश्यक है। हार-जीत तो खेल में लगा रहता है। पर हार से निराश न होकर पुनः प्रयास करना है। आयोजक कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में विजेता को 1.50 लाख व उप विजेता को 1 लाख की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजक रामजी हांसदा, पगान मुर्मू , बाबूराम मुर्मू, जंतु सोरेन आदि उपस्थित थे