लिट्टीपाड़ा(पाकुड़): थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क पर मंगलवार को रांगा पुल के समीप एक बच्ची को ठोकर मारकर भागने के दरम्यान कोलतार टैंकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रांगा गांव में कोलतार टैंकर वाहन एनएल 01एबी 2978 के द्वारा एक 10 वर्षीय बच्ची रुबिया खातून को ठोकर मार कर चालक वाहन को तेज रफ्तार में भाग रहा था, उसी दरमियान रांगा पुल के समीप वाहन को संतुलन नहीं कर पाने के कारण रोड से नीचे खेत में जाकर पलट गया। जिससे कोई प्रकार की जान-माल की नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना की खबर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिया गया। घटना की खबर सुनते ही एएसआई प्रमोद सिंह सहित पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर घायल चालक व बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्रभारी डॉ अरविंद कुशल एक्का के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है