सिन्दरी | जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद के निदेशानुसार आसन्न लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित्त SVEEP कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड विकास पदाधिकारीसह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित मदर टेरेसा उच्च विद्यालय, सिन्दरी के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय से प्रारंभ कर बूथ सं0 401 से 405, 382, एवं 425 के पोषक क्षेत्र से चलते हुए जय मातादी मंदिर, सिंदरी तक 3 कि०मी० की मतदाता जागरूकता रैली सम्पन्न किया गया। इस रैली के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं को उनके घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। रैली के समापन समारोह के अवसर पर जय मातादी मंदिर के मैदान में विद्यालय के छात्राएँ राजलक्ष्मी कुमारी, स्नेहा कुमारी, बबिता कुमारी, बिनिता शर्मा, विद्या कुमारी, सावित्री कुमारी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। सातवीं कक्षा का छात्र अमिष कुमार सिंह ने स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। साथ ही समापन कार्यक्रम में विद्यालय के दसवीं कक्षा की छात्रा खुशनुमा परवीन एवं राजलक्ष्मी कुमारी ने लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका पर सराहनीय वक्तव्य के माध्यम से अपना संबोधन दिया। इस संबोधन में इन्होने मतदाताओं को अपनी एक मतदान के महत्व को बहुत ही सरल ढंग से बताया। इस आयोजित SVEEP कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राधे श्याम प्रसाद सहित विद्यालय के सभी सहायक शिक्षक उमेश कुमार सिन्हा, कुण्डू कुमार, श्री उत्तम गोराई इत्यादि अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाया। अंत में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उपस्थित सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, बी०एल०ओ० सुपरवाईजर, बी०एल०ओ० एवं मतदाताओं को शपथ दिलाकर शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।