बोकारो | की उपायुक्त विजया जाधव निरीक्षण को लेकर गोमिया प्रखंड के कुर्कनालोपहुंची थी. इस दौरान वह उ.म.वि कुर्कनालो पहुंची.उनके साथ पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्तसौरव भुवानिया, अपर समाहर्ता मो. मुमताजअंसारी सहित अन्य पदाधिकारी थे. वह अचानकविद्यालय के आइटीसी क्लास में पहुंची. जहां रैकपर विद्यालय लाइब्रेरी की पुस्तके रखखी दिखी.उन्होंने क्रम वार पुस्तकों को देखा. कक्षा में उपस्थित छात्राओं से पुस्तकों केबारे में जानकारी ली।इस दौरान डीसी ने एक कहानी की पुस्तक उठाईऔर एक छात्रा को दादाजी और शुतुरमुर्ग कीलड़ाई.कहानी पढ़ने को कहा. इस दौरान वहछात्राओं को शब्दों के सही उच्चारण की जानकारीदी. मौके पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी छात्राओं को कुछ टिप्स दिए।