धनबाद | धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कतरास नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित जनता दरबार पहुंचे,वहां पहुंचते ही कांग्रेसजनों एवं आम नागरिकों ने जिला अध्यक्ष का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया,जिला अध्यक्ष ने जनता दरबार में बाघमारा विधायक ढूलू महतो के आतंक एवं उनके द्वारा पीड़ित एवं प्रताड़ित सैकड़ो लोगों से मिलकर उनके व्यथा को सुना मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बाघमारा के आतंक को किसी भी कीमत में धनबाद जिला में कायम होने नहीं देंगे,कतरास में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जनता दरबार में बाघमारा विधायक के द्वारा पीड़ित एवं प्रताड़ित सैकड़ो लोगों ने मिलकर रोते हुए अपना व्यथा सुनाया उनके व्यथा को सुनकर जिला अध्यक्ष ने आश्चर्य एवं अफसोस जताते हुए कहा की कि जिस जनता ने उन्हें जीताकर बाघमारा का विधायक बनाया वही विधायक उनके जमीन और जायदाद को कब्जा करने का काम कर रहे हैं,विधायक के द्वारा किया जा रहा ऐसा कार्य बहुत ही निंदनीय है,एक तरफ हुए वे अपने आप को गरीबों का मसीहा एवं बाघमारा में रामराज की बात करते हैं,वहीं दूसरी और वहां के गरीब लोगों के बीच दानवता पूर्ण कार्य कर रहे हैं,वहां के लोगों के बीच उनकी आतंक का खौफ है उनके विरुद्ध आवाज उठाने वालों को या तो अपने लोगों के द्वारा मारपीट करवाते हैं या फिर झूठे मुकदमे में फंसाने का काम करते हैं,उनके आतंक का शिकार अधिकतर उनके ही जाति के लोग हैं जिन्हें सबसे ज्यादा प्रताड़ित करने के साथ-साथ उनके जमीनों पर जबरन कब्जा करने एवं लूटने का काम किया है,ऐसे विधायक पर लानत है जो गरीबों को शोषण एवं उनके खून चूसने का काम कर रहे हैं! जनता दरबार में सैकड़ो लोगों ने उनके आतंक से संबंधित बातों को रखा और उनके खौफ से आतंकित लोगों ने कहा की प्रताड़ित लोग यदि विधायक के विरुद्ध आवाज उठाते हैं तो विधायक के लोग आवाज उठाने वाले पर मारपीट की कार्रवाई करते हैं एवं झूठा केस में फसाने का काम करते हैं इन सबों से निजात दिलाने को लेकर लोगों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष से मांग की,कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने लोगों से आश्वस्त किया कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ रही है और आगे भी रहेगी और बाघमारा ही नहीं पूरे धनबाद में किसी भी गरीबों के साथ अन्याय होने नहीं देंगे आगे श्री सिंह ने कहा कि धनबाद में ढूलू महतो की गुंडागर्दी एवं आतंक कायम होने नहीं देंगे,धनबाद की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में उन्हें धूल चटाने का काम करेगी,जनता दरबार में उपस्थित उनके आतंक से पीड़ित लोगों एवं बाघमारा की जनताओंं ने कहा कि चुनाव में हम सभी एकजुट होकर धनबाद लोकसभा के सभी विधानसभा में जा जाकर उनके आतंक एवं काले कारनामे को उजागर कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे उक्त कार्यक्रम में कतरास नगर कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत पांडेय, बाघमारा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बलराम महतो, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक लाल, जिला परिषद सदस्य राजेश राम,राजकुमार गंगाइच, महासचिव बिनोद शर्मा, रोहित वाही अजीत महतो, पवन यादव अजय पासवान, अजय गोपाल भूईया, योगेन्द्र रजक, डोमन महतो,शोहन महतो, रजनी देवी, निरा देवी, उषा देवी, कुंती देवी, विकास महतो,शिव नारायण सिंह, त्रिपुरारि सिंह, अमित महतो सुरेश महतो मुख्य रूप से उपस्थित थें।