धनबाद : कोयलांचल में 16 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक 32 वां सड़क सुरक्षा माह मनाया गया । इसके अंतिम दिन रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया गया जिसमें धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, सिटी एसपी आर राम कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों और जवानों ने दौड़ में हिस्सा लिया। यह दौर पुलिस लाइन से सिटी सेंटर चौक तक आयोजित हुई।गौरतलब है कि 32 वें सड़क सुरक्षा माह पूरे कोयलांचल में एक माह तक मनाया गया जिसके तहत लोगों को नुक्कड़ नाटक,गांधी गिरी,नो हेलमेट नो पेट्रोल समेत अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से यातायात नियमों की पालन करने की अपील की गई, यातायात नियमों के बारे में जानकारी भी दी गई। धनबाद एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लोगों को पूरे 1 माह तक जागरूक करने का काम किया गया है अपील की जाती है कि वो सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करें और अपने साथ-साथ अन्य लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह की जागरूकता के वजह से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है अब अगर चालक नियमों का पालन नहीं करेंगे तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।