संवाददाता विनोद कुमार
पाकुड़ : अमड़ापाड़ा/हिरणपुर/महेशपुर/लिट्टीपाड़ा/पाकुड़िया जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ पूजा समितियों एवं सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई। अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित माँ दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति के द्वारा पूजा पंडाल बना कर धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं दूसरी ओर प्रीपेड री सेंटर पब्लिक स्कूल, ड्रीम मेमोरियल पब्लिक स्कूल एवं लखी पूजा समिति एवं पचुवाड़ा, पाडेरकोला, सिंगारसी सहित अन्य गांव में भी पूजा समिति के द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा को स्थापित कर पुरोहितों के द्वारा पूजा अर्चना की गई। सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति के द्वारा हर साल भव्य पंडाल बना कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस साल भी पूजा समिति के द्वारा भव्य पंडाल बना कर पूजा अर्चना की गई मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक बच्चे एवं समिति के सदस्य मौजूद थे। वही हिरणपुर प्रखंड में भी देवी सरस्वती पूजा में विधालय बंद रहने के वावजूद अधिकांश विधालय में प्रतिमा स्थापित कर पुजा की गई, वहीं विभिन्न क्लबों द्वारा धुम-धाम से पंडाल निर्माण कर विधा कि देवी की पूजा- अर्चना की गई। दुसरी ओर बंगाली समाज में सरस्वती पूजा सहित आज सिझानो पर्व को लेकर काफी चहल-पहल थी। पर्व को लेकर हिरणपुर बाजार में आज 70-80 क्विंटल मछली की बिक्री हुई। ज्ञात हो की इस दिन बंगाली समाज विभिन्न व्यंजनों सहित मछली बनाते हैं और मां षोष्टी की पुजा अर्चना कर दुसरे दिन बासी खाना खाते हैं। पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों एवं सभी शैक्षणिक संस्थानों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा धूमधाम से सम्पन्न हुई। हालांकि सभी जगह इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का भी अनुपालन करवाया गया। पाकुड़िया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, उषादेवी सरस्वती शिशु मंदिर, हरिश्चंद्र मध्य विद्यालय, उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, नेताजी संघ, नवयुवक संघ के अलावा विभिन्न पूजा पंडालों में माँ शारदे की भव्य प्रतिमा स्थापित कर वैदिक रीति रिवाज से पूजा-आराधना की गई। पूजा को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह चरम पर देखा गया। वहीं उषादेवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में पूजा सम्पन्न होने के बाद बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इधर प्रखंड के बंनोग्राम, पारुलिया, चौकिसाल, गनपुरा, तालवा, फुलझींझरी, आलूदाहा, पालियादाहा, बासेतकुंडी, सागबेड़िया, दुर्गापुर आदि अन्य गांवों में भी सरस्वती पूजा पूरी नेम निष्ठा के साथ मनाया गया ।