गया।डुमरिया कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी संस्था के द्वारा संचालित आरंभिक प्ले स्कूल डुमरिया में अज्ञात सामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ कर चैंबर में रखे नगद पैसे सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली गई है। इस संबंध में आरंभिक प्ले स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर सामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगाया है। जानकारी देते हुए बताया कि कुछ वर्ष पूर्व बिहार के मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा आरंभिक प्ले स्कूल का उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की गई थी। जिसमें असहाय गरीब परिवार के बच्चे स्कूल में पढ़ने आते थे। उन्होंने कहा कि किसी को आपसी विवाद हो तो वैसे लोग हमसे मिलकर बैठकर बात कर लेते लेकिन आरंभिक प्ले स्कूल तोड़फोड़ कर चैंबर में रखे नगद रुपए चोरी करने से छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य से खिलवाड़ करना है।
आरंभिक प्ले स्कूल खुलने से यहां के लोगों में काफी खुशी था। कि हमारे भी बच्चे अब प्राइवेट स्कूल की तरह आरंभिक प्ले स्कूल में निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरंभिक प्ले स्कूल क्षतिग्रस्त होने से बच्चों का शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ेगा। बीते 4 दिन के बाद भी अब तक पुलिस आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द जल्द असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर स्कूल में हुए क्षतिग्रस्त का मुआवजा दिलाते हुए आरंभिक प्ले स्कूल को फिर से शुरू कराया जाए।