गया।159 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल “डी” कंपनी परिसर में होली की मस्ती से सारा बोर रहा और एक-दूसरे को रंग लगाया। गया जिला के विभिन्न इलाकों में तैनात जवानों ने आज होली के खूब रंग बिखेरे और बिना किसी धर्म जाति के जमकर मस्ती की। होली के रंगों में डूबे जवान संगीत के मधुर तालों पर थिरकते नजर आए।इस मौके पर “डी” कंपनी के कंपनी कमांडर अस्सिटेंट कमांडेंट हिमाद्री बागची ने कहा कि घर परिवार से दूर जावानों ने आज अपना दूसरा परिवार कहलाए जाने वाले सीआरपीएफ कंपनी में जमकर होली की मस्ती और बड़े ही जोश और हर्षोल्ल्लास के साथ रंगो भरा यह त्योहार मनाया।उन्होंने एक-दूसरे को होली की बधाई दी एवं मिठाइयां खिलाईं।
Categories: