सिंदरी । लोकसभा चुनाव को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय पी जनार्दन ने मंगलवार को सिंदरी एसडीपीओ क्षेत्र के इंटर स्टेट चेकपोस्टों का निरीक्षण किया। इसको लेकर उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। एसएसपी धनबाद ने बताया कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव का आदेश दिया है। पश्चिम बंगाल से सटे क्षेत्रों में 12 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। उन्होंने बलियापुर थाना क्षेत्र के सरसाकुड़ी चेकपोस्ट, सिंदरी थाना क्षेत्र के सिंदरी बस्ती व हर्ल डोमगढ़ चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सिंदरी बस्ती के चेकपोस्ट में एक पदाधिकारी व दो काँस्टेबल की अनुपस्थिति देखी गई है। एसडीपीओ सिंदरी के रिपोर्ट के अनुसार अनुपस्थित पुलिसकर्मियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। सीसीए, आर्म्स एक्ट तथा 107, 108, 109 और 110 धाराओं के 616 चिन्हित अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी। 29 मार्च को अतिरिक्त सुरक्षा योजना के लिए राँची की सीओ सहित टीम धनबाद पहुँचेगी। इसको लेकर सिंदरी अनुमंडल के प्रभारियों के साथ बैठक कर दिशानिर्देश दिए गए हैं। एसएसपी दौरा में सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, सिंदरी थाना एसआई अभिनव कुमार, बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती, गौशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल मौजूद थे।