लोयाबाद | पुलिस की समाज मे अहम भूमिका होती है पुलिस की कार्यप्रणाली से आम आदमी का जीवन जुडा होता है ऐसे मे पुलिस से आमजन की अपेक्षाएं बहुत है जरूरत है पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय वना रहे यह बात लोयाबाद के नए थाना प्रभारी के रूप मे पदस्थापित थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार की है श्री कुमार का कहना है कि पुलिस और पब्लिक के बेहतर समन्वय से ही एक बेहतर समाज की स्थापना की जा सकती है जहां थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार समाज मे शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प है वही पहली बार लोयाबाद मे ऐसी चर्चा उनकी सामाजिक कार्यो के प्रति इनकी संवेदना को लेकर हो रही है इसका ताजा उदाहरण क्षेत्र की आम जनमानस से लगाव से लगाया जा सकता कुछ दिन पहले कुछ दैनिक अखबार मे चालीस धौड़ा शिव मन्दिर के पास असहाय लचार विधवा सत्तर बर्षीय राजवंती देवी की खबर छपी थी |
खबर की सच्चाई से जानकर राजवंती देवी से उनके घर जाकर होली के दिन आर्थिक मदद करके उनको गुलाल लगाकर मिठाई खिलाए इसी तरह लोयाबाद कनकनी के युवको को क्रिकेट का वल्ला देकर अपनी समाजिक सम्भाव का आदर्श प्रस्तुत किया गया होली के दिन गरीब बच्चो के साथ होली मनाना यह दर्शाता है कि सत्यजीत कुमार कार्यपालिका का ही रक्षक नही है अपितू समाज का भी रक्षक है इनके समाजिक कार्यो को देखने से ऐसा प्रतित होता है सही मायने मे जनता का शासन लोयाबाद मे देखने को मिल रही है काश धनबाद के अनेक जिलों मे भी इसी तरह का थाना प्रभारी को तैनात किया जाना चाहिए किसी ने सच ही कहा है कि इंसान तो हर घर मे जन्म लेता है बस इंसानियत कही जन्म लेती है |