धारा में हमेशा मरी हुई मछलियां बहती है, जिन्दा लोग तो धारा के विपरीत चलते हैं : राजेश ठाकुर

0 Comments

रांची | भाजपा के मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण करने के बाद आज प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में सम्मिलित हुआ हूं। पार्टी मुझे जिस काम में, जहां भी लगाएगी मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करूंगा।मुलाकात के उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार सुरक्षा की गारंटी होती है, जब सरकारें भय का कारण बन जाती है तो नौजवान कार्यकर्ताओं को हिम्मत के साथ मुकाबला करना पड़ता है, वर्तमान में देश में ऐसे हालात बन गए हैं कि सरकारी ताकत के बूते आम आदमी की आवाज को दबाने की प्रवृति लोकतंत्र के लिए चुनौती बन गई है। ऐसे में जयप्रकाश भाई पटेल जैसे लोग अब इन चुनौतियों को डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार हैं और अब इनकी आवाज जो भाजपा में कुंड थी अब प्रखरता के साथ जनता में गुंजेगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *