धत्विका का दूसरा दिन बड़े उत्साह के साथ हुआ संपन्न

0 Comments

सिंदरी | धत्विका का दूसरा दिन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन किया। दिन की शुरुआत ‘आरंभ’ के साथ हुई जो कि प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए एक पावरपॉइंट प्रस्तुति है। आरंभ के बाद, सुर्खियों का रुख ‘परिवर्तन’ की ओर गया, जो एक औद्योगिक समस्या-समाधान रिपोर्ट प्रस्तुति थी, जहां द्वितीय से अंतिम वर्ष के छात्रों ने औद्योगिक चुनौतियों के लिए समाधान प्रस्तुत किए। तत्पश्चात ‘स्थनन’ का व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर केंद्र में आया। अंततः दिन की समाप्ति ‘मिश्रान’ के दूसरे दौर जो कि एक सामान्य प्रश्नोत्तरी है, के साथ हुई जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभागियों के ज्ञान का परीक्षण किया गया।सम्मानित मुख्य अतिथि रितु राज रमन- तकनीकी अधिकारी, सीएसआईआर-सीआईएनएफआर (कोयला और प्रसंस्करण), और धातुकर्म इंजीनियरिंग विभाग के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति, जिनमें विभाग प्रमुख डॉ. बी.एन. रॉय, डॉ. ए.के. रजक, डॉ. संग्राम हेम्ब्रम, डॉ. सुमित शर्मा, डॉ. नंद किशोर कुमार, प्रोफेसर कीर्ति माधवी, प्रोफेसर इजहार हुसैन, प्रोफेसर बाबुल दास, प्रोफेसर मोनिका गौतम, प्रोफेसर बीएन चौधरी, पूर्व संयोजक दीपेश जयसवाल, पूर्व सचिव अनुराग सोनी, पूर्व कोषाध्यक्ष अभिजीत कुमार, संयोजक संयम आर्य, सचिव राहुल भास्कर, कोषाध्यक्ष रौनक रवानी तथा सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *