रांची | उपरोक्त जानकारी संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी विजय शंकर नायक ने आज एक प्रेस बयान जारी कर बताया । इन्होंने यह भी कहा की प्रदेश मे संगठन को धारदार एवं मजबूत बनाने की दिशा में और आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमेटी को भंग करने का निर्णय लिया गया है ।श्री नायक ने आगे बताया की जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष का मनोनयन एक सप्ताह के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार साहु के द्वारा कर दिया जाएगा |
ताकि जल्द से जल्द झारखंड में संगठन को मजबूत किया जा सके और जनता के सवालों पर युवाओं बेरोजगार किसानों के सवालों पर मजदूरों के सवालों पर पलायन के सवालों पर नारी हिंसा अत्याचार उत्पीड़न के सवालों पर पार्टी मुखर होकर संघर्ष कर सके और एक नया विकल्प झारखंड की जनता को दे सके तथा झारखंड राज्य निर्माण के समय देखे गए उन सपनों को पूरा करने के दिशा में संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी कार्य कर सके ।