कुमारधुबी | कुमारधुबी पुलिस प्रशासन आने वाले होली पर्व को लेकर पहले से ही सजग दिख रहा है तथा आज उसी के तहत कुमारधुबी ओपी में शांति समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार, व संचालन नागेंद्र कुमार ने किया। जिसमें ओपी क्षेत्र के सभी पंचायत से लोग शामिल हुए तथा सभी लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश प्रशासन के लोगों के द्वारा जारी किया गया एवं लोगों से भी उनकी समस्या सुनी गई तथा उन समस्याओं का निवारण करने का उन्हें आश्वासन दिया गया । इस शांति समिति की बैठक में सीओ कृष्ण मरांडी,कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार, दरोगा पवन कुमार,एस आई कमलेश यादव,देवन सर, मुखिया पारुल पांडे, समाजसेवी पप्पू यादव, रंजीत मोदी, इरफान अहमद खान, संजय यादव,रमेश पांडे, जियाउल हसन, मुन्ना यादव, बिट्टू मिश्रा, सुनीता सिंह,जुबा खान, शमीम अंसारी,व कई पंचायत के मुखिया एवमं प्रखंड के समाजसेवी मौजूद रहे । चुकी चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेध्यज्ञा भी लागू कर दी गई है तो उसे भी ध्यान में रखकर पर्व मनाने की बात प्रशासन के द्वारा लोगों को बताया गया।