लोयाबाद | लोयाबाद थाना परिसर मे बुधवार को होली त्योहार को लेकर सहायक अवर निरीक्षक हीरालाल दास की अध्यक्षता मे बैठक रखी गई बैठक मे लोयाबाद थाना क्षेत्र के बिभिन्न पार्टी के नेता एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल हुए वहीं एसआई हीरालाल दास ने कहा कि यह बैठक होली पर्व को लेकर रखी गई है क्षेत्र के लोगो को अग्रीम बधाई होली पर्व को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाए सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान ना दें अगर ऐसी कोई आपत्तिजनक पोस्ट या कमेंट देखने को मिलती है तो इसकी सूचना थाना के किसी भी अधिकारी को दे सकते हैं आगे इन्होंने कहा कि अपवाहों पर ध्यान ना दें होली को सभी लोग मिलजुल कर मनाएं वही मौके पर प्रताप उराव,सिंधु कुमारी,जयप्रकाश पांडेय,बिजेंद्र पासवान, रवि चौबे, इम्तियाज अहमद,मुकेश पासवान , बीएन पांडेय ,अवधेश सिंह विध्यांचल सिंह मनोज बर्नवाल मोहम्मद आजाद मनोज चौहान आदि उपस्थित थे |