मध्य रेल क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 184वीं बैठक संपन्न

0 Comments

मुंबई | मध्य रेल, मुख्यालय, मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस  महाप्रबंधक श्री राम करन यादव की अध्यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 184वीं बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मध्य रेल के सभी प्रधान विभागाध्यक्षों, सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधकों, मुख्य कारखाना प्रबंधकों आदि ने भाग लिया।  बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करने से पूर्व महाप्रबंधक द्वारा मुख्यालय राजभाषा विभाग द्वारा ‘मध्य रेल की त्रैमासिक ई-पत्रिका ‘रेल सुरभि – अंक 36’ का विमोचन किया गया। बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए उप महाप्रबंधक(राभा) डॉ. रोशनी खुबचंदानी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और बैठक की रूपरेखा संक्षेप में प्रस्तुत की। अगले चरण में बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी तथा मुख्य राजभाषा अधिकारी श्रीमती रेणू शर्मा ने कहा कि बैठक के माध्यम से हम सब पिछली तिमाही में अलग-अलग कार्यालयों में हुई राजभाषा की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने मध्य रेल पर राजभाषा का प्रयोग-प्रसार बढ़ाने के लिए सभी सदस्यों से कंप्यूटर, ई-ऑफिस इत्यादि पर अधिक से अधिक काम हिंदी में करने तथा अन्य माध्यमों में भी हिंदी का प्रयोग बढ़ाने का अनुरोध किया। उन्होने मध्य रेल पर हो रही राजभाषा गतिविधियों के लिए संतोष व्यक्त किया और इसे आगे भी जारी रखने का आग्रह किया। साथ ही अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह अपने अधीनस्थ  कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने हेतु प्रेरित करें। बैठक के अध्यक्ष श्री राम करन यादव, महाप्रबंधक, मध्य रेल ने सभी सदस्यों से अपने स्तर पर राजभाषा को बढ़ावा देने का अनुरोध किया। उन्होंने स्टेशनों पर प्रदर्शित जनसम्पर्क संबंधी सभी बोर्डों में प्रदर्शित सूचनाओं की हिंदी वर्तनी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अधिकारियों को अधिक से अधिक टिप्पणियाँ व डिक्टेशन हिंदी में देने के निर्देश दिये। बैठक की कार्यवाही के अगले चरण में उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने बैठक की कार्यसूची की विभिन्न मदों पर सभी सदस्यों के साथ विस्तार से विचार-विमर्श किया और पिछली तिमाही की तुलना में इस तिमाही में हुए उतार-चढ़ाव के बारे में चर्चा की। चर्चा के दौरान महाप्रबंधक  की अनुमति से मध्य रेल पर राजभाषा की उत्तरोत्तर प्रगति सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । बैठक के अंत में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी (मुख्यालय) श्रीमती दीपा मंदयान ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *