धनबाद | मुगमा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा डीनोबिली स्कूल,मुगमा, निरसा में एक विशेष कार्यशाला,”एकाग्रता द्वारा सफलता” विषय पर कक्षा 6ठी से 12वीं तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें मुंबई से पधारे प्रोफेसर डाॅ ई वी स्वामीनाथन जी ने बच्चों को बहुत ही रचनात्मक तरीके से अपनी एकाग्रता शक्ति को बढ़ाकर किसी भी चीज को कम समय में याद रखने की कला के बारे में बताया। और साथ ही बताया कि मन और बुद्धि का एक साथ काय॔ करना ही एकाग्रता है। मन ऑडियो और बुद्धि विजुअल की तरह कार्य करते हैं। इसे समझने से हम पढ़ाई को भी सुंदर रीति से बिना मन भारी किये सहज रीति से याद रख सकते हैं। साथ ही मेडिटेशन का सुंदर अभ्यास भी कराया। लगभग 350 बच्चों ने बहुत ध्यान पूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया, कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने में विशेष योगदान प्रिंसिपल शर्मिष्ठा मजूमदार जी का रहा, अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।साथ ही डॉक्टर बीके अवंतिका, बीके जया,और बीके अनन्या भी शामिल हुए।