बेंगाबाद | गांडेय के पूर्व विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद राज्यसभा सांसद चुने गए. गौरतलब है कि पूर्व विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ऐसे नेता हैं जिन्हें चारो सदन में चुन कर जाने का अवसर प्राप्त हुआ है. डॉक्टर अहमद ने अपनी लंबी राजनीतिक जीवन में पूर्व में विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा सदस्य के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं और अब उन्हें राज्यसभा सांसद के रूप में जिम्मेवारी मिली है. वहीं बधाई देने वालो में मो भुटारी जोती सोरेन बडकी देवी मो शमीम मो मिंनसर मो जाकिर सहित कई कार्यकर्ता शामिल हैं ।
Categories: