पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने ‘जन जागरण अभियान चलाया

0 Comments

आसनसोल | पानागढ़ के रेल सुरक्षा बल थाना के अधिकारियों एवं कार्मिकों के सहयोग से पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने मारोग्राम के निकट समपार फाटक सं. 96 पर संयुक्त रूप से एक जागरुकता अभियान चलाया। स्थानीय लोगों, ग्रामीणों और नियमित आने-जानेवाली जनता को समपार फाटक पार करते समय बरती जानेवाली संरक्षा व सुरक्षा संबंधी सावधानियों, ट्राफिक नियमों, अनधिकृत रूप से लाइन पास करना और चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी, बाल-शोषण,नशा-सेवन आदि के बारे में मारोग्राम के प्रधान की उपस्थिति में जागरुक किया गया। इसी क्रम में लोगों को उक्त प्रकार के अपराध में पकड़े जाने पर दी जाने वाली सजा और जुर्माने के बारे में बताया गया। साथ ही ट्रेन में यात्रा करते समय ग्रामीणों,जनता और यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा के बारे में सचेत किया गया। ऑपरेशन ‘आहट (AAHT)’ एवं रेलवे हेल्प लाइन नंबर-139 के बारे में भी उन्हें जानकारी दी गयी। लोगों को शिक्षित करने के परामर्श दिए गये। इस प्रकार के अभियान रेल उपयोक्तओं को जागरुक बनाने के दिशा में एक सकारात्मक पहल है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *