मैन्युअल लोडिंग की मांग को लेकर झरिया अंचलाधिकारी के साथ झामुमो नेता व प्रबंधन की हुई बैठक

0 Comments

स्थानीय मजदूरों को हक नही मिला तो होगी उग्र आंदोलन, राधेश्याम वाल्मीकि।

झरिया। लोदना एरिया 10 अंतर्गत नव निर्माण लोडिंग प्वाइंट में मशीनीकरण को बंद कर मैन्युअल लोडिंग की मांग करते हुए स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रबंधन के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता राधेश्याम बाल्मीकि ने मोर्चा खोल दिया दिया है। श्री बाल्मीकि ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन पुनर्वास व रोजगार गारंटी योजना को ताक पर रख कर अपनी अड़ियल रवैया अपनाते हुए स्थनीय लोगों का हक अधिकार को हनन करते हुए स्थानीय छोटभैया नेताओं के साथ साथ कुछ पूंजीपतियों के इसरे पर लोगों को मदद पहुंचते हुए अपनी पैकेट को भरने मे लगी हुई है। जिसके कारण स्थानीय क्षेत्र के प्रभावित गरीब गुरवा मजदुर भाइयों के साथ सौतेलापन को जन्म देने की भावना है। जबकि सी एस आर के तहत कही भी किसी भी तरह के सरकारी या गैर सरकारी संस्था खुलती है। तो सर्व प्रथम 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ना है। लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन ने सारे नियम कानून को ताक पर रखकर अपनी निजी लाभ लेने के लिए कुछ छोटभैया नेताओं के साथ मिलकर स्थानीय मजदूरों की निवाला छीन कर मालामाल होने का काम कर रहे हैं। जिसके विरोध में जेएमएम ने एक लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से जिले के वरीय अधिकारीयों को जानकारी देने का काम किया गया था। जिसके तहत झरिया अंचलाधिकारी रामसुमन राम के नेतृत्व में गुरुवार को कुजमा कोलियारी पी ओ अरूण पांडेय तीसरा थाना परभारी के आलावे जेएमएम नेताओं के बीच अंचल कार्यालय झरिया में बैठक हुई। बैठक में प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए नेताओं ने कहा कि कुजाम कोलियरी में जो नव निर्माण लोडिंग प्वाइंट चालू किया गया है। उसमे मेनुवल लोडिंग ना करवाकर मशीन द्वारा ट्रक लोडिंग किया जा रहा है, जो स्थानीय मजदूरों के साथ धोखाधड़ी है। जबकि जहां भी लोडिंग पॉइंट चल रही है वहा स्थानीय मजदूरों को रोजगार से जोड़कर उसकी मालवी स्थिति को सुधारा गया है। तो फिर कुजामा लोडिंग प्वाइंट में मशीनीकरण क्यों। इसकी जांच होनी चाहिए साथ ही लोगों को रोजगार से जोड़कर मालवी स्थिति को सुधारा जाए। इस संबंध मे कुजामा पी ओ पांडेय ने बताया की हमे मुख्यालय कोयलाभावन से आदेश प्राप्त है। लोडिंग प्वाइंट में मशीनीकरण से ट्रक लोडिंग का।जब अंचलाधिकारी ने आदेश पत्र दिखाने को कहा तो श्री पांडेय टालमटोल करते हुए अगे की समय मांग करते हुए अपने को निकल लेने में भला समझा और चलते बने इसके लिए पुनः फिर समय लिया गया है जिसकी जानकारी झामुमो नेता राधेश्याम वाल्मीकि ने दिया। मैके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू चौहान महानगर कमेटी धनबाद बंटी सिंह उपाध्यक्ष राधेश्याम वाल्मीकि झरिया नगर सचिव कुलदीप महतो, दीपक साहू, विक्रम मंडल, वार्ड 46 अध्यक्ष मास्टर रामदेव भुइयां बुद्धिजीवी मोर्चा के आनंद भुइयां, दीपक मोदक, पंकज वाल्मीकि, राजेश तुरी, आमिर बाउरी, सुमित कुमार, विक्की वर्मा आदि लोग मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *