तिसरा। तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर कुइयां विद्यालय के समीप से एक अवेध रुप से बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिल रही थी कि पूर्वी टुंडी क्षेत्र से बालू तस्कर बालू लोड करके तीसरा एवं आसपास के क्षेत्र में बेचते हैं कई दिनों से इसकी तलाश थी आज सुबह जैसे ही ट्रैक्टर पर लदा बालू Jh10cl7560 है। बालू ऑन लोड करने जा रहा था तभी उसे पकड़ा गया थाना लाया गया है खनन विभाग को इसकी सूचना दी गई है खनन विभाग के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध बालू लोहा शराब आदि की बिक्री नहीं होने देंगे जनता से भी अवैध रूप से किए गए कामों की सूचना देने की बात कही गई है। थानेदार के इस कार्रवाई से बालू माफिया में हरक्पं मच गया है। फिलहाल ट्रैक्टर थाना से छुराने का प्रयास कई लोगों द्वारा किया जा रहा है लेकिन थानेदार ने कहा कि किसी भी कीमत पर इसे छोड़ नहीं जाएगा।