तोपचांची | तोपचांची प्रखंड के अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में टुंडी के लोकप्रिय विधायक माननीय मथुरा प्रसाद महतो ने पीएचडी विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत 10 अदद चापानल अधिष्ठापन कार्य का शिलान्यास तोपचांची प्रखंड अंतर्गत प्रधानखंता पंचायत के कोड़ाडीह ग्राम से नारियल फोड़ कर शुरूआत किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाली गर्मी के मौसम में ग्रामीण जनता को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत 10 अदद चापानल का अधिष्ठापन किया जा रहा है।इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विकास तिवारी, झामुमो प्रखंड सचिव नवल किशोर केवट, मुखिया प्रतिनिधि नंदलाल मुर्मू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन मांझी, पूरन महतो, हरिचरण निराला, विष्णु शर्मा, छोटन कुमार दास, गौतम रजवार, धर्मेंद्र सिंह, दिलीप महतो, सुरेश महतो, मो.आजाद, जुबेर अंसारी, पवन महतो,गोपाल महतो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।