तिसरा। सिमेवा के केंद्रीय महामंत्री तथा सिजुका एजुकेशनल और स्पोर्ट्स क्लब के सचिव सुरेंद्र सिंह पर से झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया गया था सिमेवा जोरदार आंदोलन करेगी। उक्त बातें सिमेवि के कार्यकारी अध्यक्ष बीसीसीएल जोन के बुधू यादव ने कुइयां जिरो सिम के समीप विरोध प्रदर्शन में कहीं। उन्होंने बताया कि एक साजिश के तहत महामंत्री सुरेंद्र सिंह को झूठा मुकदमा में आसामाजिक तत्व के लोग उनका नाम जोगता थाना मैं दर्ज करवा दिया है ।जबकि पूरे घटनाक्रम में उनसे कोई लेना-देना नहीं है। बुद्धू यादव ने कहा कि पिछले दिनों सिजुआ के मोदीडीह कोलियरी तेतूलमुरी कोल डैम के पास गोलीबारी एवं बमबाजी की घटना हुई जिसमें सुरेंद्र सिंह कहीं नहीं थे इसके बावजूद और आसामाजिक तत्वों के लोग उनका नाम थाना में दे दिया और उन पर झूठा मुकदमा कर दिया जो गलत है सुरेंद्र सिंह सामाजिक लोग हैं सिजुआ नागरिक समिति के संयोजक हैं और स्थानीय ग्रामीण की ओर से संघर्ष कर रहे इलाके के में नाजायज तरीके से उत्खनन करना चाहती है आउटसोर्सिंग कंपनी।जिसका वह विरोध कर रहे थे पानी बिजली काट दिया गया था तमाम मुद्दा पर संघर्ष किए हैं इसके कारण ही विरोधी दल के लोग जो आसामाजिक तत्व से जुड़े हुए हैं इनका नाम पर केस दर्ज कर दिया गया हम लोगों की मांग है प्रशासन इस पर निष्पक्ष जांच करें और दोषी लोगों को सजा दे इस संबंध में जिले के बरिय पुलिसअधीक्षक व डीएसपी विधि व्यवस्था आदि से मिलकर न्याय की गुहार लगा चुका हूं वरीय पदाधिकारी ने उनके संगठन कोआश्वासन दिया है कि जो निर्दोष है उन पर मुकदमा नहीं होगा लेकिन दोषी को बक्सा नहीं जाएगा पुलिस प्रशासन पर हमें भरोसा है हमारे संगठन प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग करता है और जो भी लोग पर्दे के पीछे इस तरह का कार्रवाई कर रहे हैं उन पर प्रशासन नजर रखें। महाप्रबंधक बस्टाकोला को भी मांग पत्र सोपा गया। अध्यक्षता भगवान प्रसाद नोनिया संचालन रामबदन राम ने किया। मौके पर कैलाश सिंह विनय प्रताप सिंह गौतम दास गुप्ता परमहंस सक्सेना कारू दास अखिलेश तिवारी परमेश्वर साव रामबली पासवान पुरुषोत्तम पांडे, रणजीत सिंह महादेव रजक शंकर मोदक वीरेंद्र मोदी गोकुल साव आदि थे |