पटना से चेतन थिरानी की रिपोर्ट
पटना | श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से न्यू बहादुरपुर में 28वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 17 से 25 मार्च तक मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 16 मार्च से बाबा की मेंहदी से होगी। 17 मार्च को ध्वजा निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विनोद थिरानी ने बताया कि निशान शोभायात्रा में 1301 निशान और 1301 हनुमान जी का ध्वज लिए श्रद्धालुओं के साथ 10 हजार से अधिक श्याम भक्त शामिल होंगे। इस बार श्याम भजन मंडली और कई अन्य दूसरे राज्यों से आने वाले कलाकारों की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। साथ ही माथे पर जलती सिगड़ी को लेकर शामिल होंगे 51 श्याम भक्त,19 मार्च को अखंड पाठ 20 मार्च को अखंड ज्योति, भव्य श्रृंगार, रात्रि जागरण 21 मार्च को द्वादशी ज्योति एवं भंडारा प्रसाद 25 मार्च को रंगारंग होली मिलन महिलाएं और स्थानीय कलाकारों के साथ डीजे आदि भी श्याम भक्ति की अलख जगाएंगे। यह शोभायात्रा बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर के सामने से निकलेगी। डाकबंगला चौराहा, एग्जीबिशन रोड चौराहा, कदमकुआं, नाला रोड समेत शहर के अन्य मार्गों से होते हुए न्यू बहादुरपुर स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा, आरती से स्वागत किया जाएगा।