पोषण सखी नौकरी वापस को लेकर मुख्यमंत्री के साथ वार्ता किया गया

0 Comments

जोड़ापोखर । झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के प्रदेश महासचिव प्रमिला कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष कविता कुमारी, प्रदेश संरक्षक सोनी पासवान, प्रदेश कोषाध्यक्ष तारा गुप्ता तथा प्रदेश सलाहकार रुबिया खातून समाज कल्याण विभाग मंत्री बेबी के माध्यम से पोषण सखी नौकरी वापस को लेकर मुख्यमंत्री के साथ वार्ता हुआ । वार्ता बहुत ही सकारात्मक रहा मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की बहुत जल्द आप लोगों की नौकरी वापस होगी 12 मार्च कैबिनेट के तुरंत बाद विभागीय सचिव के साथ फाइल लेकर आप लोग के बारे में मंथन कर समायोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री के हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन से भी मुलाकात की उन्होंने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि महिलाओं के साथ हमेशा हम खड़ा रहेंगे और आप लोगों को जो पूर्व मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है वह पूरा होगा और आप लोग की नौकरी वापस जरूर होगी हम इस पर जरूर पहल करेंगे और आप लोग की नौकरी वापस होगी इसके लिए कल्पना जी को 10388 पोषण सखी की ओर से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया । विभागीय मंत्री के आवास पर भंडारी दाह में पोषण सखियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है जब तक पोषण सखियों बहनो का मान सम्मान वापस नहीं होगा तब तक धरना से नहीं उठेंगे। और छह जिला की पोषण सखी अभी भी आंदोलनरत है। मौके पर प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष अंजलि कुमारी, सोनी पासवान, प्रमिला कुमारी ,कविता देवी, रूबिया खातुन, डिम्पल चौबे, पार्वती सोरेन ,सुषमा कुमारी ,मनोरमा कुमारी आदि थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *