12 मार्च को 17 किलोमीटर की होगी निशान यात्रा
रांची | रंग रंगीलो फागण श्याम मेला में खाटू नरेश के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए आज श्री श्याम मित्र मंडल के 108 भक्तों का दल अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में हवाई मार्ग से खाटू धाम, राजस्थान के लिए प्रस्थान किया। हवाई अड्डे पर मंडल के सदस्यों ने सभी यात्रियों को गुलाब फूल देकर विदा किया। मौके पर खाटू नरेश के जयकारों से परिसर गूंजायमान रहा। रात 11:00 बजे यात्रियों का दल खाटू पहुंचकर मंडल के विश्रामगृह में रात्रि विश्राम किया।श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटूधाम की अनुपम यात्रा के लिए मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी को यात्रा का संयोजक एवं राजीव रंजन मित्तल को उप संयोजक मनोनीत किया गया है। मंडल अध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक सुरेश सरावगी ने बताया कि 12 मार्च को रींगस में भजन संकीर्तन एवं अखंड ज्योति प्रज्वलित कर निशान पूजन किया जाएगा। श्याम भक्तगण भजन संकीर्तन करते हुए 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा में पवित्र ध्वज को लहराते हुए चलेंगे और खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर में पवित्र एवं पूजित निशानों को श्याम प्रभु को अर्पित करेंगे। पैदल यात्रा में सभी श्याम भक्त एक तरह की पोशाक एवं एक रंग का निशान लेकर चलेंगे। रींगस से खाटूधाम की पैदल यात्रा में करणी माता के मंदिर में 1 घंटे का विश्राम करेंगे।यात्रा संयोजक सुरेश सरावगी ने जानकारी दी कि 13 मार्च को सभी यात्री देव स्थल सालासर धाम तथा झुंझुनू के श्री राणी सती मंदिर में पूजा अर्चना एवं दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। 14 मार्च को विश्राम भवन के सभागार में श्री श्याम दरबार सजाया जाएगा। श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का धार्मिक अनुष्ठान होगा। पाठ वाचक मनोज सेन अपनें सहयोगियों के साथ खाटू नरेश का पाठ तथा ज्योति पाठ का वाचन करेंगे। विभिन्न प्रकार के प्रसाद भोग में अर्पित किए जाएंगे और होली का रंगीला उत्सव मनाया जाएगा। श्री श्याम मंदिर में भक्तजन हाजिरी लगाएंगे। यात्रा संयोजक सुरेश सरावगी के साथ सर्वश्री राजीव रंजन मित्तल स्नेह पोद्दार स्नेहा पोद्दार उत्कर्ष लोहिया साकेत ढांढनिया कमल लोहिया राकेश टिबडेवाल रमेश गुप्ता कविता मित्तल अन्नपूर्णा सरावगी रामगोपाल साबू विजयश्री साबू संकेत गाड़ोदिया शिवकुमार बीसा रतन शर्मा मदन कोठारी नेहा ढांढनिया मनोज खेतावत नेहा सरावगी अमित सरावगी वेदभूषण जैन सुधा अग्रवाल रंजना जैन अनीता बिश्नोई विनय सिंघानिया ज्योति सिंघानिया प्रकाश कटारुका कुमुद लखोटिया भारती चितलांगिया आदि यात्रा में शामिल है। सभी श्याम भक्त 15 मार्च 2024 को रांची वापसी के बाद श्री श्याम मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय फाल्गुन उत्सव में सहयोगी बनेंगे।मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में श्याम भक्तों का एक दल रांची से दिल्ली होते हुए आज खाटू धाम के लिए रवाना हुआ। इस दल में विकास मोदी निकुंज नारनोली राजेश जायसवाल प्रदीप मोदी सहित 21 श्याम भक्त शामिल थे।खाटू नरेश का केसर चंदन तिलक श्रृंगारखाटूधाम की परंपरा के अनुसार मंगलवार को बाबा श्याम का विशेष केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि हर अमावस्या के महास्नान के बाद केसर चंदन तिलक श्रृंगार किया जाता है । फागण मेले को देखते इस बार का केसर चंदन तिलक श्रृंगार खाटूधाम एवं रांचीधाम में एक साथ फलेरिया दूज को किया जाएगा । श्याम मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर जी शर्मा मंदिर के आचार्य के संग केसर चंदन तिलक श्रृंगार करेंगे।93 वा श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठश्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में हर मंगलवार को श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ का आयोजन होता है । श्री सुनील मोदी श्रीमती आशा मोदी अपने परिवार के साथ हनुमान जी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्वलित करेंगे।