आई टी मेसरा लालपुर सेंटर के तत्वावधान में चार दिवसीय खेल उत्सव का शुभारंभ
प्रतियोगिता के दौड़ में मानसिक रूप से फिट रहने के लिए खेल कूद मे शामिल होने से ताजगी की अनुभूति होती है : निदेशक डॉ श्रीमति वंदना भट्टाचार्य
रांची | आज से बी आई टी मेसरा लालपूर सेंटर के तत्वावधान में चार दिवसीय खेल उत्सव का शुभारंभ खो खो प्रतियोगिता से निदेशक डॉ श्रीमती वंदना भट्टाचाजी ने फीता काटकर किया उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खेलाडियो को अपने संबोधन में बोलते हुए कहा की आज के इस प्रतियोगिता के दौड़ में मानसिक रूप से फिट रहने के लिए खेल कूद में शामिल होने से ताज़की की अनुभूति होती है आज के मुकाबले में लड़कों की टीम लूज़र ने ज़्यूस को हराया दूसरे मुकाबले में फ्रेशर ने जीता लड़कियों के मुकाबले में काफी संघर्ष पूर्ण मुकाबला दोनो टीमो के बीच चला जिसमे टीम खट्टा टॉफी की टीम ने मैच जीत लिया एक अन्य मुकाबले में टीम फेल्श ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लिया।आज के इस प्रतियोगिता के उद्घाटन में सहायक कुलसचिव मनोज कुमार गिरी, डॉ प्रणव कुमार डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ प्रशान्त सिंह डॉ संजय कुमार डॉ अपर्णा शुक्ला डॉ मानशी गुप्ता शांतनु सिन्हा, मनोज कुमार, डॉ उमेश प्रसाद, डॉ सोमित्रो निखिल आंनद सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।