तिसरा। तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात एम ओ सी पी के रहने वाले बजरंगी साव को गिरफ्तार कर जेल दिया गया । तीसरा थानेदार ने बताया कि बजरंगी साव पूर्व का वारंटी था उस शराब संबंधी मामला दर्ज किया गया था काफी दिनों से पुलिस को इसका इंतजार था रात में गुप्त सूचना मिली कि अपने घर पर है सूचना के आधार पर उसके घर पर जाकर उसे गिरफ्तार किया गया। सुमन कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर शराब बिकने नहीं देंगे। पुलिस जनता के लिए है जनता को कोई भी परेशानी हो तो बेधड़क पुलिस को फोन करें पुलिस उसके सहायता के लिए तुरंत हाजिर होंगे। लोहा एवं कोयला चोरी भी नहीं होने देंगे।
Categories: