तिसरा । महाशिवरात्रि के उपलक्ष में अलकडीहा शिव मंदिर पातालेश्वर धाम, काशी विश्वनाथ शिव मंदिर धाम कुइयां व आमताल में बालक भोजन का आयोजन किया गया जो सुबह से प्रारंभ होकर देर रात तक चला लोग प्रसाद ग्रहण के एवं अपने घरों के लिए ले गए तीनों जगह हजारों की संख्या में महिला पुरुष प्रसाद लेने के लिए एकत्रित हुए। भाजपा के धर्मजीत सिंह आमटाल पंचायत के मुखिया संजय गोराई मंदिर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया एवं माथा टेका। अलकडीहा शिव मंदिर धाम में सबसे पहले कन्या पूजा का आयोजन किया गया मंदिर के पुजारी विकास मुखर्जी नवीन मुखर्जी राहुल मुखर्जी की ओर से कन्याओं का पूजन कराया गया कमेटी के जयंती प्रसाद सिंह चंडी चरण मोदक हीरालाल मोदक ने पूजा समाप्ति के बाद महाप्रसाद का कार्यक्रम का शुरुआत की। आमटाल के मुखिया संजय गोराई ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम में जो भी लोग सच्चे मन से आते हैं भगवान उनकी मनोकामना पूर्ण करती है दरबार में कोई भी लोग निराश नहीं जाते आसपास के हजारों लोग प्रसाद ग्रहण किया। चांद कुइयां मोर निवासी समाजसेवी जीतू मोदक की ओर से अलकडीहा धाम में एक ठेला सब्जी दान किया गया। मौके पर दीपक मोदक हरिदास मोदक मिन्टू साव पतित पावन मोदक शिबू मोदक थे । भाजपा नेता धर्मजीत सिंह ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की शरण में आया हूं आम लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं की पूरा क्षेत्र के लोग सुख शांति से रहे भगवान पर कृपा बनाए रखें। प्रबीर मुखर्जी किशन महतो राजू सिंह प्रेम कुमार आदि लोग थे।