गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में मंगलवार पूर्वाह्न 11.30 बजे से मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. शशि प्रताप शाही द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थापित गौतम बुद्ध की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण तथा विभिन्न नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया जायेगा। मूर्ति-अनावरण के उपरांत कुलपति द्वारा कॉलेज के प्रशासनिक भवन, विज्ञान भवन, शैक्षणिक भवन तथा सावित्री महाजन सभागार का उद्घाटन किया जाना है। समारोह में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़, बतौर स्वागतकर्त्ता, मगध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. एस. पी. शाही, एमयू से शामिल हो रहे सम्मानित अधिकारियों तथा विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्यों, जीबीएम कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्यों एवं सेवानिवृत्त प्रोफेसरों का समस्त महाविद्यालय परिवार के साथ अभिनंदन करेंगे।इस समारोह की सूचना जीबीएम कॉलेज की पीआरओ-सह-मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने दी।