लोदना | रैयत विस्थापित ग्रामीण मोर्चा सुरंगा के बैनर तले क्षेत्रीय कार्यालय लोदना का एकदिवसीय घेराव कार्यक्रम का आयोजन सुरंगा एवं आसपास के परियोजना प्रभावित ग्रामीणों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ो महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए मुख्य रूप से पांडव रजक, कपूर गोराई, आशीष मंडल, विरोध रजक, गंगामनी देवी, शोभा देवी, पूर्णिमा देवी, बिजला देवी, रोशनी खातून, मनोहर रजक, विशाल रजक, संजय कुंभकार, मिथुन बाउरी,रामाधार सिंह, मोहन पांडे आदि उपस्थित हुए। ग्रामीण ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर लोदना महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो सभी ग्रामीण लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार को अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने को विवश होंगे।
Categories: