सिंदरी । सिंदरी विधायक के रूप में माँग के साथ भाजपा युवा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह का जोरदार स्वागत उनको माला पहनाकर रविवार को गोविंदपुर बाजार में किया गया। लक्की सिंह ने सैकड़ो युवकों को पार्टी का पट्टा व फूलों का माला पहनाकर भाजपा में शामिल किया।
युवा नेता लक्की सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं को बताया जा रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के 400 पार की गारंटी को पूरा करने में सिंदरी विधानसभा अपना भरपूर योगदान देगा। सिन्दरी विधानसभा से पूरे भारत मे सबसे जदा मतदान होगा जिसके लिए सशक्त विधानसभा के रूप में विकसित किया जाएगा ।युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तैयारी की गई है।मंच की अध्यक्षता भाजपा नेता मनोज कुम्भकार व संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शर्मा ने कियाइस मौके पर मनोज कुम्भकार,राज कुमार, पंकज चौरसिया, धोना दास सीकू दास, सुवोद कुमार,दिनेश कुमार,कुंज झा,गोविंद राय, मिथुन दास चंदन दास, उज्ज्वल मंडल,लक्ष्मी साव, अशोक कुमार,अमित कुमार,मदन कुमार,रंजीत चौरसिया।सहित कई युवाओं ने लक्की सिंह के भरोसे पर भाजपा का दामन थामा।मौके पर राज कुमार, जयप्रकाश सिंह, राजू सिंह, रवि कुमार, उमेश सिंह, सागर हुसैन,ब्रजेश सिंह, मनोज दुबे विमल सिह, ब सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे।