कांड्रा | डुमरा पंचायत के बेगनाडीह टोला में शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आज कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो गया.आज समाजसेवी रतिलाल मंडल के नेत्तृत्व में महाशिवरात्रि के तीसरे दिन 108 महिला और कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गया।जो विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए डुमरा स्थित भांगा तालाब पहुंची,बाजे-गाजे के साथ कुंवारी कन्याओं ने नगर ने का भ्रमण किया। नाचते गाते हुए कलश का विसर्जन किया गया.वहीं समापन के मौके पर बस्ती वासियों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर खुशियां बांटी। बताते चले कि समाजसेवी रतीलाल मंडल द्वारा डुमरा पंचायत के बेगनाडीह गांव स्थित भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया गया जो लोगों की आकर्षण का केंद्र है महाशिवरात्रि के पहले दिन प्राण प्रतिष्ठा की गई थी आज तीसरे दिन 108 कुँवारी कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा कलश विसर्जन का कार्यक्रम किया गयावही कलश विसर्जन में मुख्य रूप से समाजसेवी रतीलाल मंडल मंडल,दयाश्री मंडल,समाजसेवी रोशन साव, समाजसेवी शक्ति सेनापति , पंडित आसित बनर्जी ,विपिन मंडल, मनसा मंडल,मंगल लोहार,लालदेव मंडल,रणजीत मंडल,सुरेश मंडल,सानो मंडल समेत गाँव के सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे |