केंदुआ | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की ओर से केंदुआ नंबर चार में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाअध्यक्ष अनवरी खातून एवं संचालन सुल्ताना बेगम ने की। मौके पर जिला अध्यक्ष जनवरी खातून ने कहा की महिलाओं के प्रति सम्मान,प्रशंसा,प्रेम के साथ सामाजिक ,आर्थिक राजनीतिक उपलब्धियां एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष में महिला दिवस उत्सव के तौर पर आज मना रहे हैं।उन्होंने कहा कि अपने अधिकार के लिए हर महिलाओं को दृढ़ एवं अटूट इरादे के साथ लड़ना चाहिए ।महिलाओं के उत्थान से ही राष्ट्र एवं समाज का सर्वांगीण विकास संभव है । उन्होंने आगे कहा कि आधी आबादी का एक बड़ा तपका चुनौतियों से लड़कर लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत से शीर्षस्थ स्थान तक पहुंची है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद गुलाम समदानी ने कहा कि देश में काबिज भाजपा सरकार में महिलाओं पर अप्रत्याशित अत्याचार व वीभत्स कृत से देश कई बार शर्मशार हुआ । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।मौके पर शाहिदा खातुन,चानू कुमारी, शबनम प्रवीण, उमा कुमारी,नजमा खातुन, जहाना बीबी,सोनी देवी सकीना खातुन, सुल्ताना सावरा खातुन, मुमताज अंसारी, गुड़िया खानुन के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।