धनबाद | मनईटांड़ हरि मंदिर समिति की ओर से प्रतिनिधियों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को भगवान शिव के पवित्र स्थान देवघर बाबा मंदिर में धनबाद सहित समस्त प्रदेश वासियों के लिए पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की, इसके अलावा जरूरतमंद लोगों के बीच फल, फूल व पूजन सामग्री आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी सप्पू महतो ने किया। उन्होंने बताया कि गत 10 वर्षों से भगवान शिव की नगरी में नमन कर भक्तों की सेवा कार्य किया जा रहा है।महाशिवरात्रि के प्रति लोकप्रियता व भगवान शिव के प्रति आस्था को देखते हुए उनके साथ प्रत्येक वर्ष बढ़-चढ़कर उनके समिति,मित्र, सहयोगी व और भक्तजन हिस्सा ले रहे हैं। देवघर पूजा अर्चना यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद मनईटांड़ हरी मंदिर समिति के समाजसेवी रवि सोनी, विकेश भगत, रिंकू कुमार, दीपक प्रमाणिक आदि शामिल थे।