निरसा | निरसा थाना क्षेत्र के निरसा चौक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब आवाज के साथ एक नई मारुति आर्टिगा गाड़ी में आग लग गई । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वाहन में एक महिला सहित तीन लोग सवार थे जो भीड़ में गायब हो गए । उक्त वाहन के इंजन में अंग्रेजी शराब लोड था जो बंगाल से बिहार ले जाया जा रहा था । घटनास्थल पर निरसा पुलिस के पहुचने के पूर्व बची शराब को लोंगों ने लूट लिया । पुलिस , वाहन को अपने कब्जे में कर छानबीन शुरू कर दिया है । घटना साढ़े 10 बजे की है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निरसा चौक पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक मारुति अर्टिगा बिहार न0 की गाड़ी संख्यां बी आर 01 एच क्यू 9704 धू धू कर जलने लगी ।
आग को देखते ही निरसा चौक पर लोगों में अफरा तफरी मच गई । बोनेट खोला गया तो उसमें कीमती शराब की कई बोतलें रखी हुई थी । कुछ बोतले गर्म होकर ब्लास्ट कर गई जिसके चलते इंजन में आग लग गई । जो बोतल बचा था उस पर भीड़ ने हांथ साफ कर दिया । बिहार न0 उक्त वाहन में बंगाल से लोड शराब बिहार ले जाया जा रहा था । सूचना पर निरसा पुलिस के एएसआई सुबोध सिंह घटनास्थल पर पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुये वाहन को साइड कर रोड को क्लियर किया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन में एक महिला सहित तीन लोग सवार थे जो भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गए । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।