बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | बेरमो अनुमंडल अंतर्गत बोकारो थर्मल मे 7.3.2024 गुरुवार को स्टेशन से छ्ट घाट तक सड़क सुंदरीकरण को लेकर 65 लाख की लागत से बन रहे पीसीसी पथ वा गार्डवाल का शिल्यानास कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह ने किया,स्टेशन से पंचमंदिर जाने वाले सड़क जो पूर्व में थी,वर्ष 2020 में रेलवे द्वारा चौड़ी कारण के दौरान तोड़ दी गई थी,जिससे आवागमन पूर्ण रूप से वाधित हो गई थी, लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना होता था,चुंकी यही पथ से सैकड़ों की संख्या में कालोनी व अगल बगल बसे दर्जनों गांवों की स्कूली बच्चे इसी सड़क के रास्ते स्कूल आना जाना करते है |
यह सड़क कई ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के साथ साथ कई श्रद्धालु इसी रास्ते से पंच मंदिर पूजा पाठ हेतु इस्तेमाल के अलावा शमशान घाट तक को जोड़ती है | चूंकि महत्वपूर्ण सड़क होने के कारण स्थानीय लोगों ने टूटी हुई यह मुख्य सड़क को अपने श्रमदान से बनाकर आवागमन को सुचारू रखा,आज के शिलायनास कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेवी,जोगेंद्र उर्फ बाबूलाल गिरी,खिरोधर महतो बेरमो उप प्रमुख बिनोद कुमार साहू,स्थानीय मुखिया कविता कुमारी, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य बैजू कुमार ,बेबी देवी, वॉर्ड सदस्या कांति देवी,प्रिया देवी,पम्मी सिंह,सुषमा कुमारी,दीपक रजक,बिरसा रजक,चंद्रिका रजक,महेश प्रसाद,विष्णु गोप, आदि उपस्थित थे |