कई लोगों की जान ले चूका निर्माणाधीन मुरगु पुल

0 Comments

मांडर | पूल निर्माण की मांग को लेकर मांडर के निर्माणाधीन मुरगु पूल के पास एनएच को मांडर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं उनके समर्थको द्वारा जाम कर जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया गया।विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर सदन मे आवाज भी उठायी थी, लेकिन अब तक इस पर कोई कारवाई नही हो रही है। आए दिन इस सडक मे बड़ी बड़ी दुर्घटनाये हो रही है। और जाल माल की हानि हो रही है लेकिन फिर भी एन एच आई विभाग वालों ने अपनी आंख बंद कर रखी है एवं चुप्पी साध ली है।

इसे लेकर विधायक ने सडक जाम कर के  घंटो विरोध प्रदर्शन किया, विरोध एवं सडक जाम की जानकारी होने के पश्चात एनएच आई विभाग के पदाधिकारी  विरोध प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे, जहाँ विधायक ने उन्हे फटकार लगाया और फटकार लगाते हुए विधायक ने एन एच आई विभाग के पदाधिकारियो के समक्ष तीन मांग रखी।अगर आगे इस निर्माणाधीन मुरगु पुल के कारण कोई दुर्घटना होती है और इससे किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है या कोई व्यक्ति घायल हो जाता है। तो इसका जिम्मेवार पुरा एनएच आई विभाग होगा और मृतक या घायल के परिवार को मुआवजा के तौर पर 10-10 लाख रुपये एन एच आई विभाग को देना होगा।

डायवर्जन मे दोनो साइड तत्काल गार्ड प्लेट लगाया जाना चाहिए ताकि आगे कोई बड़ी घटना न हो।विभाग के पदाधिकारियो को इस निर्माणाधीन मुरगु पुल का जल्द टेंडर करा कर जल्द काम शुरु कराने की मांग विधायक ने की। और इसमे विभाग के पदाधिकारियो ने अपनी सहमति जताई। तब जाकर विरोध प्रदर्शनकारी ने रोड जाम हटाया। मौक़े पर प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उपप्रमुख अमानत अंसारी, कांग्रेस पार्टी प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, विधायक प्रतिनिधि जमील मल्लिक, समीम अंसरी, नसीम अंसारी, होसे उरांव, अर्जुन महतो, जावेद अंसारी, समसुल अंसारी, सेरोफिना मिंज, इंदु तिग्गा, सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *