धनबाद | प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौतम के नेतृत्व में संगठन ने पैदल मार्च करते हुए बीजेपी के चुनावी बांड को भ्रष्टाचार का नमूना है। उन्होंने आरोप लगाया की एसबीआई बैंक का भाजपा गठबंधन हुआ है उन्होंने कहा कि इस मामले के खिलाफ युवा कांग्रेस अपना विरोध जारी रखेगा उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी जो मनमानी हो रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव रंजन कुमार, मंटू दास, मृत्युंजय सिंह, अशोक मोदक, तबरेज खान, विक्की कुमार, सोनू यादव, कमल शर्मा, राजा खान,खुर्शीद अंसारी, अरुण दास तथा राहुल चौहान आदि शामिल थें।