पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य ग्राम स्तर पर संतुलित भोजन को बढ़ावा देना है : उपायुक्त
धनबाद | 50 से 60 वर्ष के महिलाओं एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष वर्ग के 5446 लाभुकों को प्रथम क़िस्त का किया गया भुगतान। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को किया गया सम्मानित । सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की लाभुकों के बीच किया गया राशि(चेक) का वितरणमनरेगा अभिसरण अंतर्गत बाल विकास परियोजना के तहत 02 आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया उद्घाटन लाभुकों के बीच ट्राईसाईकिल एवं व्हील चेयर का किया गया वितरणराष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत कुल 17 लाभुकों के बीच 3,40,000 का किया गया भुगतान न्यू टाउन हॉल में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखंड के तत्वावधान में जिला स्तरीय पोषण पखवाड़ा ,बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं 50 से 60 वर्ष के लाभुकों के बीच प्रथम क़िस्त का भुगतान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा, माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष, 20सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह एवं सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50-60 वर्ष के लाभुकों को प्रथम क़िस्त का भुगतान किया गया। कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार के द्वारा राज्य के 50 से 60 वर्ष के सभी महिलाओं एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष वर्ग को सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन देने के निर्णय के आलोक में धनबाद जिला के 5446 लाभुकों को फरवरी एवं मार्च माह के 2000 रुपये राशि का भुगतान किया गया। साथ ही इस दौरान 30 सेविका एवं सहायिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही 3 किशोरी को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ, गोदभराई , अन्नप्राशन के साथ आम जनता को जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, शानदार नृत्य प्रस्तुति , गायन और बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम जिला प्रशासन धनबाद के द्वारा की गई। इसके अलावा मनरेगा अभिसरण अंतर्गत बाल विकास परियोजना बाघमारा के आंगनबाड़ी केंद्र बिलबेरा-01, कोड संख्या 225 एवं धनबाद सदर के आंगनबाड़ी केंद्र न्यू ड्रिप दुर्गा मंदिर, कोड संख्या 209 का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पोषण पखवाड़ा 2024 के तहत झारखंड को कुपोषण मुक्त बनाने में जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हस्ताक्षर करते हुए की। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल एवं व्हीलचेयर का वितरण भी किया गया। उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि धनबाद जिला के सभी पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में दिनांक 20 फरवरी से 23 फरवरी तक विशेष शिविर का आयोजन कर कुल 34164 आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें जांचों प्रांत 13961 लाखों को पेंशन स्वीकृति प्रदान की गई।
स्वीकृत आवेदनों में से अभी तक कुल 7366 लाखों का NSAP पोर्टल में प्रविष्टि कर दी गई है। वही आज 5446 लाभुकों के भुगतान हेतु पीएमएफएस पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है। साथ हीं उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम चला कर कुपोषण उन्मूलन हेतु कार्य किया जा रहा है, जिसमे सेविका सहायिका की महत्वपूर्ण भूमिका है। बेहतर कार्य हेतु आज उन्हें सम्मानित भी किया गया।विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि 50 से 60 वर्ष के सभी महिलाओं एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष वर्ग को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ पहुंचाने हेतु राज्य सरकार द्वारा सभी पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में कैंप का आयोजन कर सभी के सहयोग से कार्य किया गया जिसके फल स्वरुप आज चिन्हित किए गए लाभ को को उनके खाते में पेंशन की राशि दी जा रही है। इस कार्य हेतु माननीय मुख्यमंत्री को आभार प्रकट करता हूं इस राशि के प्रयोग से जीवन यापन में लाभुकों को काफी सहयोग मिलेगी।
वहीं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत कुल 17 लाभों के बीच 3,40,000 का भुगतान किया गया।
साथ ही न्यू टाउन हॉल के परिसर में पेंशन आधार एवं सीएसपी के लिए तीन स्टाल लगाए गए थे, जहां योजनाओं से संबंधित जानकारी लोगों को दी गई एवं समस्याओं का समाधान किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद समेत कई बीडीओ, सीओ, एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।