गिरिडीह | शहर के चेताडीह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बीते बुधवार को कक्षा 12वीं की छात्राओं को विदाई समरोह अयोजित कर बिदाई दीया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी कक्षाओं की छात्रा उपस्थित रही। विद्यालय से विदा लेने वाले छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय में बिताए पलों को याद कर सभी शिक्षक शिक्षकों के प्रति आभार प्रगट किया। विद्यालय के कई शिक्षकों ने भी छात्राओं को आगे की पढाई के लिए कई सुझाव दिये। इस दौरान विद्यालय की प्रबंधक शकीरा बानो के अलावे सरीता लकड़ा, निक्की मिश्रा, मोनिषा मित्रा, तन्नु मिश्रा, सुमन झा , केशरी नंदन, राकेश पाठक, सुनील कुमार,पुनम कुमारी, अंशु कुमारी,रूपा कुमारी, सीमा मौर्या, रेखा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी,समेत सभी शिक्षक एवं छात्र मौजूद रही।