निरसा | विभिन्न पंचायतों की 11 सूत्री मांगों के समर्थन में राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी के नेतृत्व में निरसा प्रखण्ड कार्यालय परिसर में एक दिवसय धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही निरसा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार को मांग पत्र सौपा । मुख्य मांगो में निरसा हटिया से केएसजीएम कालेज तक सड़क,नाली की मरम्मत, निरसा चौक व हटिया मोड़ पर ट्रैफिक की ब्यवस्था,फ़टका से थापरनगर स्टेशन तक सड़क की मरम्मत,एन एच के किनारे स्थित दुकानदारों को स्थायी दुकान,प्रखण्ड परिषर में निर्मित शौचालय को आम जनता के लिये खोला जाय, अबुआ आवास निर्माण में ब्याप्त अनियमितता पर अबिलम्ब रोक, आदि शामिल है ।मांगों के सम्बंध में उमेश गोस्वामी ने कहा कि निरसा प्रखण्ड में ब्याप्त कुब्यवस्था व लूट खसोट हावी है । उन्होने मांगों के सम्बंध में कहा कि 15 दिनों के अंदर करवाई कर समाधान निकाला जाय अन्यथा पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी ।धरना में उमेश गोस्वामी, विमल गोराई, पतित पावन तिवारी प्रकाश कुमार तिवारी,प्रदीप राय, प्रदीप महतो,रूपेश दा, दिलीप मुखर्जी,जयराम महतो,रोहित रविदास,सुंदर लाल मोहाली आदि शामिल थे ।